आशा कार्यकर्ताओं ने किया परिवार नियोजन की नई किट का विरोध
22 Mar 2022
799
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र में परिवार नियोजन को लेकर महाविकास आघाड़ी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। इस परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत राज्य की ठाकरे सरकार ने परिवार नियोजन किट के साथ रबर का डिल्डो शामिल करने का फैसला किया है.जिसके बाद परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का जिम्मा आशा कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है. लेकिन आशा कार्यकर्ताओं को जागरूकता के लिए राज्य सरकार द्वारा जो परिवार नियोजन किट दिया गया है, उसमे रबड़ के लिंग का भी समावेश है.जिसका आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. दरअसल आशा कार्यकर्ता इस बात को लेकर परेशान है कि वह गांव में यौन सिमुलेशन उपकरण के बारे में वे लोगों को कैसे समझाएं। एक तरफ बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के उपाय निकाले गए हैं वहीं दूसरी तरफ आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन किट में जब डिल्डो दिया गया तो वह उसे देख कर चौंक उठी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन किट का डेमो देने के लिए कहा है, हालांकि डिल्डो को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.अब आलम यह है कि आशा कर्मी इस परिवार नियोजन किट में डिल्डो को शामिल किए जाने का विरोध कर रही है.कुछ को तो, इस बारे में जानकारी ही नहीं है और ऐसे में गांव में इसका डेमो दे पाना उनके लिए चुनौती का विषय बन चुका है. जहां एक तरफ पहले से ही खुले में परिवार नियोजन पर चर्चा विवाद का मुद्दा बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा सेक्सुअल सिमुलेशन डिवाइस पर जोर देने से यह मामला अब संवेदनशील होता जा रहा है.आशा कार्यकर्ता भारत के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तौर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के समुदाय का अहम हिस्सा है.कुल मिलाकर आशा कार्यकर्ताओं के सामने जनसंख्या नियंत्रण उपाय के तौर पर डिल्डो को लेकर जागरूकता फैलाना बड़ी चुनौती बनी हुई है.