'टीवी हारेगा इंडिया जीतेगा' बीएमसी का विशेष जागरूकता अभियान
25 Mar 2022
455
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई समेत पूरे देश में मनाया गया विश्व तपेदिक दिवस,इस मौके पर मुंबई महानगर पालिका की ओर से शहर के तकरीबन 24 अलग-अलग जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. और ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। इसी कड़ी में मुंबई के दिंडोशी इलाके के अंतर्गत आने वाले मनपा 'पी उत्तर' विभाग द्वारा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में 200 से अधिक संख्या में बीएमसी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और अपने हाथों में टीबी से जुड़ी अहम जानकारियों से उल्लेखित कट आउट और तख्त लेकर बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली दिंडोशी बस डिपो से लेकर संतोष नगर तक निकाली गई, जिसके माध्यम से लोगों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया.इस दौरान मनपा कर्मचारियों ने टीबी जैसी जानलेवा बीमारियों के बारे में नारे लगाते हुए लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने का भरपूर प्रयास किया। सभी के मुंह से एक ही नारा निकल रहा था कि 'टीवी हारेगा इंडिया जीतेगा' जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई मनपा कर्मियों की इस बाइक रैली के बीच मनपा 'पी उत्तर' विभाग के सहायक मनपा आयुक्त मकरंद दगड़खैरे विशेष रूप से मौजूद थे, जिन्होंने इस दौरान कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के महा संकट काल के दौरान लोग टीबी जैसी गंभीर बीमारी को नजर अंदाज कर रहे थे और आज भी टीबी जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.वहीं दूसरी ओर इस भव्य बाइक रैली के मुख्य आयोजक अनिल मुरारका ने कहा कि देश के युवा एक तरह से देश के लिए पावर हाउस है. और उन्हें स्वस्थ रखना मुंबई महानगरपालिका के अलावा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. अनिल मुरारका को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है और वह समाज और जनहित से जुड़े मामलों में हमेशा ही आगे रहते हैं.फिलहाल विश्व तपेदिक दिवस के मौके पर मुंबई महानगर पालिका ने जिस जागरूकता अभियान की शुरुआत की है वह अभी भी बदस्तूर जारी है.