24 घंटों में कोरोना के 1,260 नए मामले आए सामने

 02 Apr 2022  658

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना भले ही कमज़ोर हुआ है, मगर अभी भी इसका संक्रमण जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,260 नए मामले सामने आए। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 184.52 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 13,445 है.सक्रिय मामलों की दर 0.03 फीसदी है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76फीसदी है। पिछले  24 घंटों में 1,404 लोग स्वस्थ हुए। बता दें कि अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,24,92,326 है। 24 घंटों में 1,260 नए मामले सामने आने के बाद दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.24 फीसदी है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.23 फीसदी है। अब तक 79.02 करोड़ जांच की जा चुकी हैं।  पिछले 24 घंटों में 5,28,021 जांच की गई। ऐसे में कोरोना संबंधी अनेक पाबंदियां हटा ली गई हैं, बावजूद इसके कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।