कोरोना का बढ़ता जा रहा है दायरा
19 Apr 2022
488
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कल के मुकाबले आज देशभर में कोरोना के करीब आधे मामले सामने आए हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि नए मामलों में 33 स्कूली छात्रों से जुड़े हुए हैं. यानी कुल 107 संक्रमितों में से 33 छात्र संक्रमित हुए हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 411 एक्टिव मामले हैं. हालांकि, जिले में पिछले 24 घंटे में 32 मरीज ठीक हुए हैं. इससे पहले सोमवार को जिले में 65 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 19 स्कूली छात्र थे. वहीं राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार सख्त हो गई है. योगी सरकार ने सोमवार को ही राजधानी लखनऊ समेत एनसीआर से जुड़े सभी जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया. सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत समेत एनसीआर के सभी जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.कोरोना के करीब आधे मामले सामने आए हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि नए मामलों में 33 स्कूली छात्रों से जुड़े हुए हैं. यानी कुल 107 संक्रमितों में से 33 छात्र संक्रमित हुए हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 411 एक्टिव मामले हैं. हालांकि, जिले में पिछले 24 घंटे में 32 मरीज ठीक हुए हैं. इससे पहले सोमवार को जिले में 65 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 19 स्कूली छात्र थे. वहीं राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार सख्त हो गई है. योगी सरकार ने सोमवार को ही राजधानी लखनऊ समेत एनसीआर से जुड़े सभी जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया. सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत समेत एनसीआर के सभी जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सरकार ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एनसीआर के जिलों में बीते कुछ दिनों से केस बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद और लखनऊ में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकार ने कहा कि एनसीआर के जिलों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 1,247 नए मामले सामने आए हैं साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई है. वहीं रविवार को देशभर में कोरोना के कुल 2183 मामले सामने आए थे. साथ ही 219 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि पीएम मोदी भी कोरोना से सावधानी बरतने को पहले ही कह चुके हैं।