24 घंटे में बढ़े कोरोना के 66 फीसदी मरीज, 40 की हुई मौत
20 Apr 2022
399
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फिर से अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में करीब 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 2067 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दौरान 40 लोगों की मौत भी हुई है. अगर सोमवार और मंगलवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि बीते 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के नए मामलों में 65.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देशभर में चार करोड़, 30 लाख 47 हजार 594 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से पांच लाख 22 हजार 6 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमण के 12,340 सक्रिय मामले हैं. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देशभर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की एक अरब, 86 करोड़ 90 लाख 56 हजार 607 खुराक लग चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 17 लाख 23 हजार 733 डोज लगाई गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1547 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर चार करोड़, 25 लाख 13 हजार 248 हो गई है. बता दें कि 19 अप्रैल को भारत में कोरोना संक्रमण के 1,247 नए केस सामने आए थे. वर्तमान में देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.49 फीसदी है वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.38 फीसदी है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए कड़ी निगरानी बरतने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में दिल्ली समेत 4 राज्यों को ‘जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन’ की 5 सूत्रीय रणनीति पर काम करने की सलाह दी है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि ये राज्य अपने यहां भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों द्वारा फेस मास्क के उपयोग पर विशेष जोर दें. बता दें कि जिस तरह कोरोना का खतरा बरकरार है, ऐसे में सतर्कता बेहद आवश्यक है.