कोरोना ने इंसान ही नहीं बल्कि कुत्ते और गाय को भी किया संक्रमित
25 Apr 2022
411
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने लगभग दो सालों में पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, कोरोना का खौफ अभी खत्म नहीं हुआ है और इस पर लगातार शोध हो रहे हैं. इसी बीच भारत में हुए एक शोध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. शोध में बताया गया है कि कोरोना से इंसान ही नहीं बल्कि कुत्ते और गाय भी संक्रमित हुए हैं. दरअसल, हाल ही में गुजरात में हुए एक शोध में इस बात का पता चला है कि यह खतरनाक वायरस पशुओं को भी संक्रमित कर सकता है. शोध में पता चला है कि भैंस, गाय और कुत्ते जैसे जानवरों में कोरोना वायरस पाया गया है. हालांकि, शोध में ये भी कहा गया है कि इन संक्रमित जानवरों से मनुष्य तक ये वायरस पहुंचने का खतरा कम है क्योंकि इन पशुओं में वायरस का लोड कम है. इस शोध में शामिल कामधेनु विश्वविद्यालय और गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से घोड़ों से लेकर गाय और भैंस तक के नाक और मलाशय से सैंपल लिए थे. इनमें से 24 फीसदी जानवर कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही एक कुत्ते में तो डेल्टा वैरिएंट पाया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि भारत में पहली बार ऐसा शोध हुआ, जिसमें यह बात सामने आई है कि दूधारू जानवर भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इससे पहले जो शोध हुए हैं उसमें बिल्ली, ऊदबिलाव जैसे जानवरों के संक्रमित होने के बारे में पता चला था. बता दें कि इस शोध को गुजरात राज्य जैव प्रौद्योगिकी मिशन ने स्पॉन्सर किया. शोध के आंकड़े अब ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं. शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च के लिए 195 कुत्तों, 64 गायों, 42 घोड़ों, 41 बकरियों, 39 भैंसों, 19 भेड़ों, 6 बिल्लियों, 6 ऊंटों और 1 बंदर समेत 413 जानवरों के नाक या मलाशय के नमूने लिए थे.जानवरों के ये नमूने अहमदाबाद, आनंद, गांधीनगर, बनासकांठा, पाटन, कच्छ और मेहसाणा जिलों से एकत्र किए गए थे. अंतिम नमूने मार्च 2022 में एकत्र किए गए थे. रिसर्च में कहा गया है कि नाक के नमूनों की तुलना में मलाशय के नमूनों के बेहतर परिणाम मिले हैं. इनमें से कुल 95 जानवर पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 67 कुत्ते, 15 गाय और 13 भैंस शामिल हैं. इस शोध ने इशारा कर दिया है कि करना का वायरस कितना खतरनाक है.