24 घंटों में देश में मिले कोरोना के 2,541 नए मामले
25 Apr 2022
668
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल भारत में कोरोना की संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है। वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,862 लोगों ने कोरोना को मात दी है। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से सामने आ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव केस हैंं वहीं दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 4.48 फीसदी पर पहुंच गई है। बता दें कि कोरोना के आंकड़ों में उछाल पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है। रविवार को भी देश में कोरोना के 2593 नए केस आए थें वहीं 44 की मौत हुई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं। इस बैठक में संक्रमण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन भी देंगे। बता दें कि कोरोना से सावधानी बरतने की अपील भी अब लगातार की जा रही है।