24 घंटे में कोरोना के 2,927 नए मामले आए सामने
27 Apr 2022
403
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटो में संक्रमण के मामलों में लगभग 18 फीसदी का उछाल आया है. जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 2,927 नए मामले सामने आए हैं.इस दौरान देश में 32 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.देश में एक्टिव मामलों की संख्या अभी 16,279 है. राहत की बात है कि 2,252 मरीजों को पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली है. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है. दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी.स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है. बता दें कि भारत के औषधि महानियंत्रक ( DCGI) ने मंगलवार को 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin के सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. DCGI ने वैक्सीन निर्माता को प्रतिकूल घटनाओं के डेटा सहित सुरक्षा डेटा को पहले दो महीनों में हर 15 दिनों में उचित विश्लेषण के साथ पेश करने का निर्देश भी दिया है. स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत हो गई है. 6 से 12 आयुवर्ग के लिए 'Covaxin' और 5 से 12 आयुवर्ग के लिए Corbevax और 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ZyCoV-D की 2 डोज को मंजूरी दी गई है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधान रहना समय की मांग है.