कोरोना ने बढ़ाई महाराष्ट्र में चिंता

 11 Jun 2022  425

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

वैश्विक महामारी कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ाने का काम किया है. महाराष्ट्र में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. राज्य में  पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं, अकेले मुंबई में 1,900 से ज्यादा केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,081 नए मामले सामने आए.संतोष की बात यह रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई है. वहीं, इस दौरान 1323 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं, मुंबई में इस दौरान 1,956 नए केस मिले हैं. कल की तुलना में आज करीब 15 फ़ीसदी अधिक हैं. पॉजिटिविटी रेट 12.74 फ़ीसदी है. बता दें कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है.