24 घंटों में कोरोना के 15,528 नए मामले सामने आए

 19 Jul 2022  317

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन सोमवार को दर्ज हुए 16,935 से कम है। इसकी सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज दी। इसी अवधि में, देश में महामारी से 25 लोगों की जान गई, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,25,785 हो गया है। वहीं 16,113 मरीज ठीक भी हुए हैं। देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,13,623 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.47 फीसदी है। इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.32 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.57 फीसदी है। साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 4,68,350 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.01 करोड़ से अधिक हो गई। बता दें कि कोरोना ने अपनी रफ़्तार से फिर से चिंता पैदा कर दी है।