महाराष्ट्र में ढेलेदार चर्म रोग ने ली 22 मवेशियों की जान

 06 Sep 2022  337
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र से एक अजीबोगरीब बीमारी सामने आई है जिससे मवेशियों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। पशुपालन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक एक महीने के अंदर महाराष्ट्र में ढेलेदार त्वचा रोग (Lumpy skin disease) से कम से कम 22 मवेशियों की मौत हो गई है। राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में ढेलेदार त्वचा रोग (LSD) का प्रकोप बताया गया है, जो मवेशियों को अपनी चपेट में लेता है। महाराष्ट्र में यह रोग जलगांव, अहमदनगर, अकोला, धुले, पुणे, लातूर, औरंगाबाद, बीड, सतारा, बुलडाना, अमरावती, उस्मानाबाद और कोल्हापुर जिलों के 133 गांवों में फैल गया है। संक्रमित क्षेत्रों के पांच किलोमीटर के दायरे में 622 गांवों में कुल 2,21,090 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। 1,224 संक्रमित मवेशियों में से 752 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि 22 की अब तक मौत हो चुकी है। बता दें कि मवेशियों के लिए यह एक कष्टदायक रोग है।