24 घंटे में आए कोरोना के 4,417 नए मामले

 06 Sep 2022  297
संवाददाता/in24 न्यूज़.

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटे में कोरोना के 4,417 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन सोमवार को सामने आए 5,910 मामलों की तुलना में कम है। पिछले 24 घंटे में, कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई। जिससे कोविड से संबंधित राष्ट्रीय मृत्यु दर 5,28,030 हो गई। वहीं 6,032 मरीज महामारी से ठीक भी हुए। देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,38,86,496 हो गई। जिससे भारत का रिकवरी रेट 98.69 फीसदी हो गया। इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट मामूली रूप से घटकर 1.20 फीसदी हो गया, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.06 फीसदी है।