महाराष्ट्र में 24 घंटों के अंदर कोरोना के 734 नए केस

 11 Sep 2022  405

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी (corona pandemic) का संक्रमण जारी है. अगर बात महाराष्ट्र की करें तो यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Corona virus) के कुल 734 नए केस सामने आए हैं और एक मरीज की मौत की खबर है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक़ राज्य में कोरोना संकमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 81,10,131 हो गया है तथा एक और मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,48,285 तक पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान 1,216 और मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ लोगों की कुल संख्या 79,55,268 हो गई है। राज्य की रिकवरी दर98.08 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 फीसदी है। बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 6,578 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक मराठवाड़ा क्षेत्र में 32 नए केस मिले हैं जिनमें 10 लातूर में, नौ नांदेड़ में, सात उस्मानाबाद में, तीन जालना में तथा परभणी व हिंगोली में एक-एक मामला शामिल है। ऐसे हालात में सावधानी बरतना ज़रूरी है।