24 घंटों में कोरोना के 5664 नए मामले

 18 Sep 2022  295

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 5664 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4555 लोग इस महामारी से ठीक हुए. वहीं, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 47 हजार 922 हो गई है. दिल्ली-एनसीआर के लोग अभी कोरोना को पूरी तरह हरा नहीं पाए हैं और इस बीच वायरल बुखार और फ्लू ने दस्तक दे दी है. कोविड के केस बढ़ भले रहे हों लेकिन इसका डर लोगों के मन से निकल चुका है, जो बड़े खतरे को दावत दे सकता है. इस बीच चिंता में डालने वाला एक आंकड़ा भी सामने आया है. बीते 30 दिनों में 10 में से 8 घर कोविड या फिर वायरल बुखार या फ्लू की चपेट में आए हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने कोविड या फिर सर्दी/जुकाम जैसे लक्षण महसूस किए हैं. वैसे तो मानसून सीजन में वायरल बुखार, जुकाम के मामले बढ़ना आम सी बात है. लेकिन सर्वे बताता है कि ये काफी तेजी और बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं जो चिंता बढ़ाता है. किए गए एक सर्वे के इसके मुताबिक, बीते साल दिल्ली-एनसीआर के 41 फीसदी घर वायरल की चपेट में आए थे, वहीं इस साल जुलाई से अगस्त के बीच 82 फीसदी घर में लोग अस्वस्थ हैं।