देश में लगातार घट रहे हैं कोरोना के मरीज
25 Sep 2022
506
संवाददाता/in24news
भारत में कोविड महामारी के मामले भले ही हजारों की संख्या में दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 हजार, 777 नए मामले सामने दर्ज किए गए है. जबकि शनिवार यानी 24 सितंबर को कोरोना के 4 हजार, 912 नए केस दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़, 45 लाख, 68 हजार, 114 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 43 हजार 994 हो गई है. बीते 24 घंटो में 5 हजार 196 लोग महामारी को मात देकर अपने घर लौट गए है. देश में बीते 24 घंटों में महामारी की चपेट में आए 23 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 5 लाख 28 हजार 510 पहुंच गई है. देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 45 लाख 68 हजार 114 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा कुल 5 लाख 28 हजार 510 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 4 करोड़ 39 लाख 95 हजार 610 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है. डेली पाजिटिविटी दर 1.58 फीसद, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.63 फीसद हो गई है.