पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर बुलाई बैठक

 22 Dec 2022  592

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना (Covid-19) ने कई देशों में फिर से हाहाकार मचा दिया है। चीन, जापान जैसे देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ने विकट स्थिति पैदा कर दी है। पिछले कुछ दिनों में लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। चीन में तो हालात ये है कि वहां अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं। भारत में भी बुधवार को तीन कोरोना केस मिले हैं, जो वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi) ने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए एक आपात मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग दोपहर में होगी, जिसमें कोरोना के BF.7 वैरिएंट को लेकर बात की जाएगी। केन्द्र सरकार के अलावा राज्य भी कोरोना को लेकर सतर्क हो गए हैं। कई राज्यों में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए मीटिंग बुलाई गई है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी इस संबंध में मीटिंग बुलाई गई है। इन बैठकों में कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को ही ऐलान कर दिया गया था कि कोरोना के ज्यादा मामले वाले देशों से आने वाले नागरिकों की पर्याप्त जांच की जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना से निपटने के मिए अनेक योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है।