24 घंटे में देश में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले, 3,397 हुई एक्टिव मामलों की संख्या

 24 Dec 2022  398

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश में कोरोना (Covid-19)  ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चीन, जापान और अमेरिका में स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसी बीच भारत में भी कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बता दें कि हाल ही में दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट BF.7 के संक्रमण से मामले सामने आए हैं. ऐसे में भारत में कोरोना के मामलों का बढ़ना देश के लिए चिंता की बात है. शनिवार की सुबह पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना के कुल 201 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ प्रतिदिन का सकारात्मक कोरोना मामलों की दर 0.15 फीसदी पहुंच गई है. इसी के साथ भारत में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,879 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 201 नए मामले सामने आए और इस दौरान 183 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. इसी के साथ देश में कोविड के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,397 हो गई है. जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. एक्टिव मामले देश में अब तक आए कुल मामलों का सिर्फ 0.01 फीसदी है. बता दें कि भारत में अब तक कोविड से कुल 4,41,42,791 लोग ठीक हो चुके हैं. इस तरह से रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है. आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कोविड वैक्सीन की 1,05,044 डोज़ दी गई हैं. इस तरह से देश में अब तक कुल 220.04 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं. जिनमें 95.12 करोड़ सेकेंड डोज़ और 22.36 करोड़ प्रिकॉशन डोज़ दिया जा चुका है. वहीं भारत में अब तक कुल 90.97 करोड़ कोरोना के टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,36,315 लोगों की कोरोना जांच की गई है. देश में आज से इंटरनेशन फ्लाइट्स के यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसके बाद मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने विदेश से आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों में से 2 फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसके चलते एयरपोर्ट्स पर सख्ती बरती जा रही है. अब विदेश से आने वाले यात्रियों को टर्मिनल पर एक एरिया में आरटी-पीसीआर कराना होगा. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोरोना से हर सावधानी बरतने की अपील की है.