भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,653 हुई
31 Dec 2022
553
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना (Covid19) ने अपना दायरा फैलाना जारी रखा है। देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना महामारी के 14 राज्यों में 44 नए मरीज़ सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,653 हो गई हैं।परिवार कल्याण मंत्रालय एवं केंद्रीय स्वास्थ्य की जानकारी के मुताबिक़ शनिवार को सुबह सात बजे तक 220.10 करोड़ से अधिक टीके दिए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक़ पिछले 24 घंटो में कोरोना के 226 नए केस सामने आए हैं और इस महामारी से 179 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। जिससे इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,44,039 हो गई हैं,और स्वस्थ होने की दर 98.80 फीसदी हैं।सबसे बढ़ी राहत की यह बात है कि अब तक इस महामारी से देश में कोई मौत नहीं हुई हैं, दैनिक संक्रमण दर 0.12 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर 0.01 फीसदी है। केरल में 37 नए मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 1,429 तक पहुंच गई है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,401 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,555 पर बरकरार है।कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 17 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या 1,324 हो गई है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,363 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में चार सक्रिय मामले बढ़कर 172 हो गए हैं। इस दौरान 14 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,044 तक पहुंच गई है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,417 है। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,56,292 हो गई है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर बरकरार है। बता दें कि दुनिया के कई देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहे हैं।