कोरोना में फिलहाल दूसरे बूस्टर डोज की कोई जरूरत नहीं

 03 Jan 2023  520

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश में कोरोना की वापसी की आशंका के बीच सेकेंड बूस्टर डोज को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस पर सरकारी सूत्रों ने बताया कि दूसरे बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है। पहले हमें इसके पहले डोज को एक-एक नागरिक को लगाना है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए किसी दूसरी कोविड-19 बूस्टर (covid-19 booster) खुराक की आवश्यकता नहीं है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि पहले देश में हमें बूस्टर ड्राइव को पूरा करना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में एक्टिव मामलों की संख्या वर्तमान में 2,582 है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। दरअसल सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक बूस्टर का पहला शॉट अभी केवल 28 फीसदी आबादी को ही लगाया गया है जो कि चिंता का विषय है। चीन, जापान अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के तेज प्रसार को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए लगातार दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि कोरोना का खतरा नहीं हो।