कोरोना की चपेट में आने से पांच की मौत
15 Mar 2023
928
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना (Corona) ने फिर से देश में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 5 लोगों की जान चली गई है, जबकि 294 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 319 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब कोरोना संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,56,970 पर पहुंच गया है। देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 8,000 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220,64,71,236 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,91,956 है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 85 की वृद्धि हुई है। बता दें कोरोना ने एकबार फिर मास्क को ज़रूरी कर दिया है।