भारत में बढ़ा कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा

 23 Mar 2023  577

संजय मिश्रा/in24न्यूज़

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा तेजी के साथ बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से बचाव की सलाह दी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वे कोविड-19 से लड़ने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड के उपयुक्त व्यवहार की 5 गुना रणनीति अपनाएं ताकि कोरोना के बढ़ते खतरे से समय रहते निपटा जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि COVID-19 से निपटने की तैयारियों को देखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी और जल्द ही सभी राज्यों  और केंद्रशासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, देश में टीकों की कुल 220.65 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि अभी तक अस्पताल में भर्ती होने में बढ़ोतरी के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सभी एहतियात बरते जाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रयोगशाला की निगरानी और सभी गंभीर तीव्र श्वसन रोग (एसएआरआई) मामलों की भी जांच करने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा और कोविड 19 के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पर्याप्त संख्या में निर्धारित बेड और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. आपको बता दें कि आज एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के हजारों नए मामले सामने आए हैं, जो देश के लिए चिंता की बात है. नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 99 हजार 418 हो गई है.