कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 2035 तक पहुंची, चार की मौत

 03 Apr 2023  584

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोराना (Corona) ने फिर से चिंता बढ़ाने का काम किया है। बता दें कि मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के नए संक्रमितों की संख्या 2035 है। इसी अवधि में देश में चार मरीजों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 18,389 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,784 बढक़र 4,41,73,335 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 26 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले केरल में 578 बढ़े। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 323, दिल्ली में 271, महाराष्ट्र में 234, कर्नाटक में 151, गोवा में 83, हरियाणा में 80, उत्तर प्रदेश में 69, तमिलनाडु में 59, पंजाब में 41, छत्तीसगढ़ में 29, चंडीगढ़ में 25, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 21, ओडिशा में 18, पुडुचेरी में 17, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 14-14, आन्ध्र प्रदेश और लद्दाख में 13-13, बिहार और झारखंड में पांच-पांच, मध्य प्रदेश में दो, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम में क्रमश: एक-एक सक्रिय मामले बढ़े। वहीं इस दौरान, दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान में क्रमश: एक-एक मरीजों की इस जानलेवा महामारी के कारण जान गई। बता दें कि जिस रफ़्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उससे बचने के लिए मास्क और बाकी सावधानी आवश्यक है।