एक सप्ताह में देशभर में कोरोना के 79 फीसदी मामले बढ़े
11 Apr 2023
1453
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना (Corona) संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। पिछले सप्ताह में ही कोरोना के मामलों में 79 फीसदी के का इजाफा हुआ है। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में देशभर में कोरोना के 36,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, जो उससे पहले के सप्ताह के मुकाबले 79 फीसदी अधिक है। वहीं बीते सात महीनों में भी कोरोना के ये मामले सबसे ज्यादा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक उन राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं जहां पिछले सप्ताह तक कोविड के केस काफी कम थे। बीते सप्ताह यानी 3 से 9 अप्रैल के बीच देशभर में कोरोना से होने वाली मौतों में भी इजाफा हुआ है। इस सप्ताह देशभर में कोरोना से 68 लोगों की जान गई है जो उससे पहले सप्ताह मौतों का आंकड़ा 41 था। गौरतलब है कि कोरोना के नए मामलों में केरल शीर्ष पर बना हुआ है। पिछले दो सप्ताह से केरल में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। केरल में बीते सप्ताह कोरोना के कुल 11,296 नए मामले दर्ज किए गए जो उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 2.4 फीसदी ज्यादा थे। वहीं कोरोना के 4587 नए मामले के साथ महाराष्ट्र देश में दूसरे स्थान पर है जो राज्य में उससे पहले सप्ताह में आए मामलों का 32 फीसदी अधिक है। बता दें कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए इसके खतरे से बचना ज़रूरी है।