सरकार ने नकली दवा बनाने वाली 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस किए रद्द
13 Apr 2023
1536
संवाददाता/in24 न्यूज़.
18 फार्मा कंपनियों (pharma companies) के लाइसेंस (license) को भारतीय दवा नियामक संस्था ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 20 राज्यों की 76 कंपनियों का रिव्यू करने के बाद नकली दवाओं के निर्माण के मद्देनज़र रद्द (Cancelled) कर दिए हैं। खबर के मुताबिक सरकार की ओर से नकली दवा बनाने के मामले में जो कार्रवाई की गई है, उनमें हिमाचल प्रदेश की 70, उत्तराखंड की 45 और मध्य प्रदेश की 23 फार्मा कंपनियां शामिल हैं। खबर है कि सबसे ज्यादा नकली दवाएं उत्तराखंड और हिमाचल में बनाई जा रही थीं। बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में हिमालय मेडिटेक प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। वहीं इस साल सात फरवरी को 12 उत्पादों के निर्माण की अनुमति रद्द कर दी गई थी। जाहिर करवाई से नकली दवा बनाने की कोशिशों पर लगाम लगेगा।