महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना पॉजिटिव

 19 Feb 2021  648
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
महराष्ट्र में एक बार फिर मामले तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड -19 के मामले।  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.राजेश टोपे ने कहा कि तबीयत ठीक है और डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं इसके अलावा उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना ध्यान रखें और अगर लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट करवा लें. टोपे ने ट्वीट कर लिखा है कि वो कोरोना को हराकर फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगे.इसके आलावा महाराष्ट्र कैबिनेट के जल संसाधन मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट कर बताया, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं। मैं चिकित्सक के बताए गए नियम के अनुसार कार्य कर रहा हूं। जल्द ही आपकी सेवा में हाजिर मिलूंगा। मेरे संपर्क में आए अन्य लोग भी अपनी जांच कर लें। जितना हो सके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काम करने की कोशिश करूंगा। वहीं, भाजपा की सांसद रक्षा खडसे भी संक्रमित  पाई गई हैं। उन्होंने भी ट्विटर के माध्यम से बताया कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है.