एक दिन में आए कोरोना के 40 हज़ार मामले

 19 Mar 2021  1230

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने एकबार फ़िर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के करीब 40 हजार मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39, 726 नए केस सामने आए. इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 1 करोड़ 15 लाख, 14 हजार 331 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 154 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालोंं की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 370 हो चुकी है. अभी देश में 2 लाख 71 हजार 282 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. संतोष की बात यह है कि देश में 1 करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा देशभर में कुल 3 करोड़ 93 लाख 39 हजार 817 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. फरवरी महीने में देश में कोरोना वायरस के प्रतिदिन 20 हजार के आस-पास मामले आ रहे थे, लेकिन अब मामलों में बेतहाशा वृद्धि सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के 70 जिलों में 150 फीसदी ज्यादा कोरोना वायरस फैल रहा है. गुरुवार की सुबह तक पूरे देश में 35,000 मामले सामने आए थे. वहीं अब अचानक से मामले 40 हजार तक पहुंच गए हैं. सबस ज्यादा बुरी स्थिति महाराष्ट्र की है. महाराष्‍ट्र में अब कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए, इस दौरान 58 लोगों की कोरोना से जान चली गई. आईसीएमआर के डाटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 10 लाख 57 हजार 383 लोगों की कोरोना जांच की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 607 नए मामले सामने आए. यह पिछले ढाई महीने में एक दिन सामने आने वाले मामलों में सबसे ज्यादा संख्या है. बता दें कि कोरोना वैक्सीन के बावजूद जिस तरह जिस तरह संक्रमण बढ़ता जा रहा है उसने चिंता बढ़ा दी है.