कोरोना ने अपने संक्रमण का जाल फैलाया
23 Mar 2021
2044
संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी जानलेवा महामारी कोरोना का खतरनाक संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,715 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,16,86,796 हो गई है. 199 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,166 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,45,377 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,81,253 है.देश में कुल 4,84,94,594 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,54,13,233 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,67,459 सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें 2 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया था. कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण 1 मार्च को उन लोगों के लिए शुरू हुआ जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं. महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों में नागपुर जिले में 3,596 नए कोरोना मामले, 1,837 रिकवरी और 40 मौतें दर्ज़ की गई. उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि उत्तराखंड में स्कूलों में कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 व 11 के भौतिक रुप से संचालित होने की तिथि से पूर्ण फीस और इससे पहले लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षण अवधि की केवल ट्यूशन फीस ली जाए. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा है कि उसने पिछले साल अप्रैल से 21 मार्च तक 40 करोड़ एकत्र किए हैं, 20 लाख लोगों से यह जुर्माना वसूला गया, जिन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अनिवार्य फेस मास्क नियम का उल्लंघन किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना मामलों में उछाल के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ियां तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएंगी. बघेल ने रविवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में होली के त्यौहार से पहले वायरस कोरोनोवायरस से संबंधित सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की चर्चा की. बता दें कि कोरोना के खौफ को देखते हुए जल्द ही लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है.