संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का खतरनाक वायरस फैलता ही जा रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,476 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हुई. 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,692 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है. देश में कुल 5,31,45,709 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,75,03,882 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,65,021 सैंपल कल टेस्ट किए गए. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,855 नए मामले सामने आए हैं. 15,098 लोग डिस्चार्ज हुए और 95 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 1,254 नए मामले सामने आए हैं. 769 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मृत्य दर्ज़ की गई. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,185 नए मामले सामने आए हैं. 2,088 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 मृत्यु दर्ज़ की गई. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 200 नए मामले सामने आए हैं. 49 लोग डिस्चार्ज हुए. कोई मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा ''कोविड को देखते हुए हरियाणा के अंदर हमने सार्वजनिक तौर पर होली खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। लोग होली का त्योहार अपने घरों के अंदर ही मनाएं, इसपर हमें एतराज नहीं है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगवा सकते हैं. ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हमारे देश में कोरोना वायरस की कुल मौतों की 88% मौतें 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 ज़िलों में केंद्रित हैं, इनमें पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक,औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड, जलगांव, अकोला शामिल हैं. जिन 10 ज़िलों में सक्रिय मामले केंद्रित हैं उनमें से 9 ज़िले महाराष्ट्र और एक ज़िला कर्नाटक का है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि दो राज्य महाराष्ट्र और पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से ज़्यादा नए मामले आए और पंजाब में अपनी कुल जनसंख्या के अनुपात में बहुत अधिक संख्या में नए मामले आ रहे हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संकट के कारण लॉकडाउन बढ़ने की सम्भावना है.