संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की भयावहता बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72,330 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो गई है. 459 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,927 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,84,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,74,683 है.आज से भारत में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है. आज से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा. अब तक 6,51,17,896 लोगों को कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं. महाराष्ट्र सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट का अधिकतम मूल्य टेस्टिंग सेंटर पर 500 रुपये, कोविड सेंटर, क्वारंटीन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर में 600 रुपये केंद्र और घर पर टेस्टिंग कराने पर 800 रुपये निर्धारित किया है. महाराष्ट्र में 39,544 नए कोविड मामले, 23,600 डिस्चार्ज और 227 मौतें दर्ज़ की गई. बुधवार को दिल्ली में 1819 नए कोरोना मामले, 399 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई. इस दौरान मुंबई में 5,394 नए कोरोना मामले, 3,130 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज़ की गई. मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2021 को निर्धारित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को आयोग ने स्थगित कर दिया है. बुधवार को उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,230 नए मामले सामने आए. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,848 है. संक्रमण से अब तक 8,811 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 67,443 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक 3,47,98,213 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 12,87,91,500 थी. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 28,14,8,99 लोगों की मौत हुई है. बीमारी से 7,30,40,904 लोग ठीक हो चुके हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच तीन सप्ताह के देशव्यापी स्कूल बंद और एक महीने की लंबी घरेलू यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है. हालांकि महाविकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस और एनसीपी लॉकडाउन का विरोध करती नज़र आ रही है.