81 हज़ार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

 02 Apr 2021  908

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के  नए मामलों ने पूरे देश को डरा दिया है. महाराष्‍ट्र में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्‍यादा खतरनाक स्थिति में दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 81,466 नए मामले सामने आए. इस दौरान 469 लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा दी है. इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गई है. 1 अक्टूबर 2020 के बाद पिछले 24 घंटोंं में आई संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में हुई 469 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 63 हजार 396 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 11,13,966 लोगों की कोरोना जांच की गई है. अच्छी बात यह है कि अब तक देश में 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. वहीं 6 लाख 14 हजार 696 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 2790 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए. यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.57% पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली में 9 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 43,183 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संंक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई है. यह आंकड़ा महामारी की शुरुआत के बाद राज्य में एक दिन में सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 249 मरीजों की मौत हो गई. पिछले साल अक्टूबर के बाद से यह एक दिन में मरने वालों का सबसे बड़ा आंंकड़ा है. इस आंकड़े के बाद राज्य में अब तक कुल 54,898 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, अब तक 24,33,368 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में 3,66,533 एक्टिव केस हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन को लेकर गंभीर है.