एक लाख के पार पहुंची कोरोना की रफ़्तार

 05 Apr 2021  589

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की रफ़्तार बढ़कर एक लाख के पार तक पहुंच गई है. भारत में कोरोना मामलों की दैनिक संख्या रविवार को पहली बार एक लाख से अधिक पहुंच गई है. अकेले महाराष्ट्र से 57,000 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना की बढ़ती संख्या के कारण महाराष्ट्र ने सप्ताहांत को लॉकडाउन लागू कर दिया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है. पिछले उच्च दैनिक मामले 16 सितंबर को को दर्ज किए गए थे, जब 97,894 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. उसके बाद मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी. जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, उस दिन एक लाख का रिकॉर्ड टूट गया था. अधिकारियों को सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और चिकित्सकों को महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ भेजने का निर्देश दिया था. महाराष्ट्र ने रविवार को 57,074 नए मामले दर्ज किए गए. किसी भी अन्य राज्य में एक दिन में 12,000 से अधिक मामले दर्ज नहीं किये गए हैं. दो सबसे प्रभावित शहरों पुणे और मुंबई में 12,472 और 11,206 नए मामले सामने आए हैं. अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन 5,000 से अधिक मामले सामने आए. जबकि पंजाब में 3,000 मामले सामने आए. दिल्ली और उत्तर प्रदेश लंबे समय के बाद कर्नाटक के साथ 4,000 दिनों के क्लब में शामिल हो गए. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4,033 नए कोविड मामले, 21 मौतें और 2,677 रिकवरी दर्ज़ की गई. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 3,019 नए कोरोना मामले, 2,955 डिस्चार्ज और 51 मौतें रिपोर्ट की गई. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 57,074 नए कोविड मामले, 27,508 रिकवरी और 222 मौतें दर्ज़ की गई. तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 3,581 नए कोविड मामले, 1,813 रिकवरी और 14 मौतें दर्ज़ की गई. राजस्थान में आज 1,729 नए कोरोना मामले, 587 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई. बता दें कि पूरे देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.