एक दिन में आए कोरोना के 1,26,789 नए मामले

 08 Apr 2021  1006

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जानलेवा महामारी कोरोना का ख़ौफ़ बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का नया केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देश में 1,26,789 नए कोरोना के मामले सामने आए. इस दौरान 685 लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ देश में  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 685 लोगों की मौत के बाद इस खतरनाक वायरस सेअब तक 1,66,862 लोगों की जान चली गई है. फिलहाल देश में अभी कोरोना वायरस के 9,10,319 सक्रिय मामले हो गए हैं, इन सबका इलाज चल रहा है. यह भारत में तीसरी दफा है जब एक दिन में नए मामलों की संख्या एक लाख के ऊपर पहुंची है. जब देश में कोरोना की पहली लहर आई थी तो कभी भी नए मामलों की संख्या एक दिन में एक लाख के पार नहीं गई थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह में देश में तीन बार आंकड़ा एक दिन में एक लाख के पार पहुंच गया. एक दिन पहले एक दिन में 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे, इस दौरान 630 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई थी. पिछले एक साल से भी अधिक समय से कोरोना दुनियाभर में आतंक मचाया हुया है. पहली बार कोरोना को भारत में एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था. इसके बाद कोरोना की गति काफी तेज गति से बढ़ती चली गई. आलम यह है कि अब एक दिन में देश में एक-एक लाख नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना की पहली लहर के बाद देश में संक्रमण फैलने की गति कुछ धीमी हुई थी. इसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन भी शुरू हुआ था, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ 29 लाख को पार कर गया है, इसमें कुल 434 दिन लगे हैं. देश के अनेक हिस्सों में जहां नाइट कर्फ्यू है तो कहीं-कहीं मिनी लॉकडाउन भी लगाया गया है.