महाराष्ट्र को केंद्र सरकार देगी कोरोना वैक्सीन की 17 लाख डोज

 08 Apr 2021  648

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना मामले में महाराष्ट्र का संकट भयावह होता जा रहा है. महाराष्ट्र द्वारा वैक्सीन की कमी की शिकायतों के बीच केंद्र ने वादा किए गए 7.3 लाख डोज के बजाय राज्य को 17 लाख डोज भेजने का फैसला किया है. इससे पहले जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य को वैक्सीन अधिक मिलनी चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 40 लाख से अधिक, गुजरात को 30 लाख और हरयाणा में 24 लाख से अधिक डोज दी गई है. उन्होंने कहा ''मैंने और शरद पवार ने वैक्सीन को लेकर भेदभाव किए जाने के मु्द्दे पर डॉ.हर्षवर्धन से बात की है, हमारे पास सबसे अधिक संख्या में सक्रिय मरीज़,पॉजिटिविटि रेट है तो हमें इतनी कम वैक्सीन क्यों दी जाती हैं? उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि इसमें जल्द ही सुधार होगा. इससे पहले एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा था कि केंद्र कोरोना महामारी के इस कठिन समय में राज्य सरकार के साथ सहयोग कर रही है. हम सभी को एकजुट होकर इस खतरे से लड़ना होगा. राज्य और केंद्र दोनों को साथ आना होगा और महामारी से लड़ने का तरीका खोजना होगा. बुधवार को मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कमी है. 2-3 दिन में दूसरी डोज वालों को भी देना मुश्किल हो जाएगा. कल 1.76 लाख डोज थी जो अब और कम हुई होगी. केंद्र सरकार को मुंबई और महाराष्ट्र पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. पेडनेकर ने बुधवार को कहा कि शहर में वैक्सीन का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है और शहर में कोविशल्ड वैक्सीन की मुश्किल से 1 लाख डोज उपलब्ध हैं. पेडनेकर ने कहा कि मुंबई में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने वाला है. हम ज्यादातर खुराक सरकारी अस्पतालों को दे रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसके बारे में केंद्र से बात की है और विपक्षी पार्टी के नेताओं सहित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अधिकारियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र से अपील की कि वे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त टीके प्रदान करें. बता दें कि महाराष्ट्र में केंद्र सरकार द्वारा 17 लाख कोरोना वैक्सीन देने के बाद फिलहाल बड़ी राहत मिलेगी.