कोरोना की रफ़्तार दो लाख 61 हज़ार के पार

 18 Apr 2021  774

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिन ब दिन कोरोना वायरस की रफ़्तार बढ़ती ही जा रही है. दुनिया भर में सबसे बुरे हालात भारत के हैं, जहां दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके साथ ही हर दिन सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में ही हो रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 पहुंच चुकी है. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 77 हजार 268 हो गया है. बीते चौबीस घंटों के दौरान भारत में दो लाख 61 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 1500 से ज्यादा लोगों की जान गई है. अगर पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना से दुनियाभर में अब तक 14 करोड़ 12 लाख 96 हजार 965 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 30 लाख 23 हजार 293 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटों के दौरान ही दुनियाभर में सात लाख 83 हजार 667 नए मामले सामने आए हैं और 11,574 लोगों की जान गई है. अमेरिका में अब तक तीन करोड़ 23 लाख 72 हजार 119 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से पांच लाख 80 हजार 756 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 63,581 नए मामले सामने आए हैं और 738 लोगों की जान गई है. बता दें कि कोरोना की रफ़्तार में लगातार खतरनाक तेजी बनी हुई है.