कोरोना ने मचाया देश भर में हाहाकार 

 19 Apr 2021  1193

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की बढ़ती महामारी ने देश को चिंतित कर दिया है. इसके खौफ को दखते होते लॉकडाउन और कर्फ्यू में बढ़ोत्तरी की जाने लगी है. भारत के कोरोना के मामलों ने 18 अप्रैल को 1.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. देश में अब तक कुल 1,50,58,019 मामले और 1,78,793 मौतें हुई हैं. ख़बर के अनुसार रात 11.30 बजे तक 2,75,196 नए कोरोना मामले दर्ज किए. 18 अप्रैल को सबसे अधिक सिंगल डे मामले सामने आये हैं. रविवार को मौतों का आंकड़ा 1,620 रहा. आंकड़ों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख के मामले और मौतें शामिल नहीं हैं. बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 15 मई 2021 तक कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. दुकानें शाम 6 बजे तक बंद कर दी जाएंगी. सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम आदि बंद रहेंगे. राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,957 नए मामले सामने आए हैं. 3,141 लोग डिस्चार्ज हुए और 68 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. दिल्ली पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर 569 एफआईआर दर्ज़ की, 323 लोगों को गिरफ़्तार किया और 2,369 चालान काटे. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,631 नए मामले सामने आए हैं. 45,654 लोग डिस्चार्ज हुए कोरोना के 10,340 नए मामले सामने आए हैं. 3,981 लोग डिस्चार्ज हुए और 110 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,462 नए मामले सामने आए हैं. 20,159 लोग डिस्चार्ज हुए और 161 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 29.74 फीसदी है. उत्तराखंड में 2630 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए जिसमें देहरादून में 1281 और हरिद्वार में 572 मामले शामिल हैं. कुल मामलों की संख्या 1,24,033 है. बता दें कि कोरोना के खतरे ने देश को परेशान कर रखा है.