सवा 3 लाख के करीब पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

 22 Apr 2021  642

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का कहर लगातार अपने आंकड़े से खौफ पैदा करता जा रहा है. आज भारत कोरोना के दैनिक मामलों ने 3 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है. 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,11,334 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,23,30,644 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,27,05,103 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,51,711 सैंपल कल टेस्ट किए गए. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 24,638 नए कोरोना मामले, 24,600 रिकवरी और 249 मौतें दर्ज़ की गई. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 4,970 नए कोरोना मामले, 69 मौतें और 2,727 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 7,684 नए कोरोना मामले, 6,790 रिकवरी और 62 मौतें दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों में नागपुर जिले में 7,229 नए कोरोना मामले, 7,266 रिकवरी और 98 मौतें दर्ज़ की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख वैक्सीन डोज़ दी गई हैं। देश में लगभग 87 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी पहली डोज़ दी जा चुकी है। देश में 79 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज़ मिल चुकी है. उन्होंने कहा पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94,000 प्रतिदिन के पास दर्ज़ किए गए थे. इस बार पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आपूर्ति किए गए वैक्सीन के आधार पर संचालित वैक्सीनेशन सेंटर नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे. इन केंद्रों में आयु की सीमा 45 साल रहेगी. इसमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स भी शामिल होंगे. बता दें कि 1 मई से 18 साल से ऊपरवालों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की जा चुकी है.