कोरोना की रफ़्तार से फिर हाहाकार

 07 May 2021  1298

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वैश्विक महामारी कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव भारत पर पड़ा है. इसके आंकड़ों में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,14,188 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हो गई है. 3,915 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र ने एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है और इसे लोगों को सरकार की कीमत पर मुहैया कराया जाएगा.कोरोना संकट के बीच रेमेड्सवियर के ब्लैकमार्केटिंग के कई मामले सामने आने के बाद उन्होंने यह बात कही है. गडकरी ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी थी. इस वजह से कालाबाजारी की घटनाएं हुई, कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी क्योंकि उन्हें रेमडेसिविर नहीं मिला है, इसलिए हमने इसका उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है. हमने कोशिश की रेमडेसिविर को लोगों को सरकार की कीमत पर प्रदान किया जाएगा. अब मुझे लगता है कि कोई कालाबाजारी नहीं होगी या कोई व्यक्ति इसके अभाव में नहीं मरेगा. गडकरी ने गुरुवार को वर्धा में जेनेटिक लाइफ साइंसेज (फार्मेसी) का दौरा कर रेमेडिसविर इंजेक्शन के उत्पादन की देखरेख की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश में 35,66,398 सक्रिय मामले हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.