24 घंटे में कोरोना फिर चार लाख के पार

 09 May 2021  545

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक जानलेवा महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का तांडव भारत में लगातार जारी है. बीते चार दिनों से भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में चार लाख 3,738 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान चार हजार 92 लोगों की जान भी गई है. वहीं 3,86,444 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं. भारत में अब तक कुल 2,22,96,414 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से अब तक 1,83,17,404 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हालांकि 2,42,362 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में फिलहाल 37,36,648 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देशभर में अब तक 16,94,39,663 का वैक्सीनेशन हो चुका है. देशभर में कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां अब तक 50,53,336 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 53,605 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस दौरान यहां 864 लोगों की मौत भी हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75,277 हो गई है. शनिवार को राज्य में 82,266 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिसके बाद ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 43,47,592 हो गई है. चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना पूरी दुनिया में अब तक 158,327,626 लोगों को संक्रमित कर चुका है. जिनमें से 3,296,835 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अब तक दुनियाभर में कुल 13,66,51,042 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. अभी भी दुनियाभर में एक्टिव मामलों की संख्या 18,379,749 बनी हुई है. पूरी दुनिया में कोरोना ने सबसे ज्यादा तांडव अमेरिका में मचाया है. जहां अब तक 33,454,581 लोग कोरोना प्रभावित हुए हैं. जिनमें से 595,588 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 26,405,871 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. ऐसे में भारत के सामने कोरोना का खतरा एक बड़ी चुनौती के तौर पर सामने है.