कोरोना से देश को थोड़ी राहत

 10 May 2021  561

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी लगातार खौफ फैलाती जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,26,62,575 हो गई है. 3,754 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,46,116 हो है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,37,50,077 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,74,606 सैंपल कल टेस्ट किए गए. दिल्ली के लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के आहत दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं 17 मई को सुबह 5 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मेट्रो ट्रेन सेवाओं के निलंबन जैसे कठोर उपायों की घोषणा के साथ लॉकडाउन 17 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,401 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 60,226 लोग डिस्चार्ज हुए और 572 लोगों की मृत्य दर्ज़ की गई. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,084 नए मामले सामने आए हैं.इस दौरान 14,770 लोग डिस्चार्ज हुए और 121 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,333 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 34,636 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 16,94,39,663 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे में दी गई 20,23,532 कोरोना डोज़ भी शामिल है. दिल्ली के सरोज अस्पताल में 80 डॉक्टरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि कोरोना को लेकर आम आदमी का डर बरकरार है.