देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 3,62,727 नए मामले

 13 May 2021  621

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का कहर लगातार जारी है. देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,37,03,665 हो गई है. 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,10,525 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,97,34,823 है. देश में कुल 17,72,14,256 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक़ भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,94,48,585 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,64,594 सैंपल कल टेस्ट किए गए. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,287 नए कोरोना मामले, 14,071 रिकवरी और 300 मौतें दर्ज़ की गई. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2116 नए कोरोना  मामले, 66 मौतें और 4293 रिकवरी दर्ज़ की गई. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 20,377 नए कोरोना मामले, 135 मौतें और 19,231 रिकवरी दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 46,781 नए कोरोना मामले, 58,805 डिस्चार्ज और 816 मौतें दर्ज़ की गई. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 7749 नए कोरोना मामले, 109 मौतें और 7005 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 16,384 नए कोरोना मामले, 164 मौतें और 12,840 रिकवरी दर्ज़ की गई. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टीकाकरण अभियान जारी है लेकिन कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है. अब 12 प्रमुख विपक्षी दलों और चार मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर फ्री वैक्सीन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है. पत्र में कहा गया है कि वैश्विक और घरेलू स्रोतों से वैक्सीन की खरीद करने और इसे मुफ्त शुरू किया जाये. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उनकी पार्टी पर लोगों को गुमराह करने और झूठी दहशत पैदा करने का आरोप लगाया था. जबकि विपक्ष ने सरकार पर अपने पहले के सुझावों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. इस पत्र के हस्ताक्षरकर्ताओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा शामिल हैं. पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य नेताओं में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, जेकेपीए के फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और राजद के तेजस्वी यादव हैं. बता दें कि कोरोना के इस संकट में ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी से परशानी बनी हुई है.