कोरोना से 24 घंटे में चार हज़ार मरीजों की मौत

 14 May 2021  577

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
कोरोना ने देश को बेहाल कर रखा है. ऐसे में अक्षय तृतीया और ईद सरीखे त्यौहारों की रौनक में भी कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 4000 मरीजों की मौत हो गई. देश में कोरोना वायरस के केस में पिछले 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान कोरोना से 3,43,144 नए मरीज संक्रमित हुए. यह लगातार दूसरा दिन है, जब देश में एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. देश में 3,43,144 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,40,46,809 पहुंच गई है. वहीं 4000 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,62,317 पर पहुंच गई है. ऐसे में राहत की बात है कि अब तक देश में 2,00,79,599 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. अब तक देश में 17,92,98,584 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अभी अस्पतालों में कुल 37.06 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 46,781 लोग संक्रमित पाए गए. इस दौरान 816 लोगों की महाराष्ट्र में कोरोना से मौत हो गई. बता दें कि देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी आंशिक लॉकडाउन लागू है. वहीं कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. जिन राज्यों में पाबंदियां लागू हैं, लेकिन छूट भी है. उनमें अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं. फिलहाल कोरोना के आंकड़ों ने देश को परेशान कर रखा है.