कोरोना महामारी का खौफ लगातार जारी

 15 May 2021  549

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश अब भी जानलेवा महामारी में कोरोना से लड़ने पर मजबूर है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,26,098 नए मामले आए हैं. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है. 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है. 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,93,093 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,30,17,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 9,995 नए कोरोना मामले, 15,365 रिकवरी और 104 मौतें दर्ज़ की गई. हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 10,608 नए कोरोना मामले, 14,577 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 39,923 नए कोरोना मामले, 53,249 डिस्चार्ज और 695 मौतें दर्ज़ की गई. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 5775 नए कोरोना मामले, 4483 रिकवरी और 116 मौतें दर्ज़ की गई. बता दें कि देश का आम आदमी इस महामारी से इस कदर टूट गया है कि उसकी परेशानियां और बढ़ती जा रही हैं.