24 घंटे में कोरोना के तीन लाख दस हज़ार से ज्यादा नए मामले
16 May 2021
1337
संवाददाता/in24 न्यूज़.
खतरनाक वायरस वाली महामारी कोरोना ने दुनिया भर के मुकाबले भारत को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है. भारत में ही सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामले आने में कमी दर्ज की गई है लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी बरकरार है. खबर के मुताबिक भारत में अब तक 2 करोड़ 46 लाख 83 हजार 65 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2 लाख 70 हजार 319 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान ही तीन लाख 10 हजार 822 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 4,090 लोगों की जान भी गई है. भारत में अब तक दो करोड़ 7 लाख 89 हजार 38 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी 36 लाख 23 हजार 708 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. भारत में अगर कोरोना टेस्टिंग की बात की जाए तो यहां अब तक 31 करोड़ 48 लाख 50 हजार 143 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिनमें से 18 लाख 32 हजार 950 लोगों की जांच सिर्फ 15 मई को हुई है. पूरी दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं लेकिन अमेरिका ने अब कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क अमेरिका में अब तक 3 करोड़ 36 लाख 95 हजार 916 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 5 लाख 99 हजार 863 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 25,642 नए मामले सामने आए हैं और 499 लोगों की जान गई है. अमेरिका में इलाज के बाद अब तक 2 करोड़ 70 लाख 98 हजार 620 मरीज ठीक हो चुके हैं हालांकि यहां अभी भी 59 लाख 97 हजार 433 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अब तक एक करोड़ 55 लाख 90 हजार 613 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 4 लाख 34 हजार 852 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान ब्राजील में 69,300 नए मामले सामने आए हैं और 2,067 लोगों की जान गई है. ब्राजील में अब तक इलाज के बाद एक करोड़ 40 लाख 62 हजार 396 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी 10 लाख 93 हजार 365 लोग कोरोना से संक्रमित बने हुए हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के साथ अब ब्लैक फंगस लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है.