कोरोना की चपेट में 270 डॉक्टर्स की गई जान : आईएमए
19 May 2021
636
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की चपेट में जहां सबसे ज्यादा आम आदमी आया, वहीं अनेक डॉक्टरों की भी इसने जान ली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा कि देश भर में 270 डॉक्टरों ने अब तक महामारी की दूसरी लहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ दिया है. मृत डॉक्टरों की सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ के के अग्रवाल का नाम भी शामिल हैं, जिनका सोमवार को कोरोना संक्रमण के बाद निधन हो गया था. आईएमए कोरोना रजिस्ट्री के अनुसार महामारी की पहली लहर में 748 डॉक्टरों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई. आईएमए के अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने कहा कि पिछले साल भारत भर में 748 डॉक्टरों ने कोरोना महामारी की वजह से दम तोड़ दिया, जबकि वर्तमान लहर में कम समय में हमने 270 डॉक्टरों को खो दिया है. महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए और विशेष रूप से सबसे आगे रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहद घातक साबित हो रही है. पद्मश्री और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हो गया. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. 62 वर्षीय अग्रवाल पिछले सप्ताह से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उनके ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक मैसेज में बताया गया कि अग्रवाल का 17 मई को रात साढ़े 11 बजे निधन हो गया. बता दें कि देश में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है. 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है. कोरोना कितना खतरनाक है यह इसी से समझा जा सकता है कि देश ने भारी संख्या में डॉक्टर्स को खो दिया.