24 घंटे में कोरोना के दो लाख 40 हज़ार नए मामले
23 May 2021
956
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान ढ़ाई लाख से कम नए मामले सामने आए हैं और 3,741 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 88.30 फीसदी हो गई। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 16 लाख चार हजार 542 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 19 करोड़ 50 लाख चार हजार 184 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 55 हजार 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,34,25,467 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 88.30 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,18,001 कम होकर 28 लाख पांच हजार 399 हो गए हैं। इसी दौरान 3,741 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 10.57 फीसदी पर आ गई है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.13 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 14843 कम होकर 354830 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 40294 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5111095 हो गई है, जबकि 682 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 87300 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 17062 घटकर 289657 रह गए और 45400 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2025319 हो गयी है जबकि 176 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7170 हो गई है। कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।