कोरोना संक्रमण में कमी, मौत का आंकड़ा भारी

 24 May 2021  559

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

कोरोना महामारी एक तरफ कमज़ोर पड़ती जा रही है, मगर इससे मरनेवालों के आंकड़े में बढ़ोत्तरी हो रही है, जो चिंताजनक है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 4454 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अब देश में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 3 लाख के पार कर गया है. देश को भले ही कोरोना की दूसरी लहर से थोड़ी राहत मिल रही हो और नए आंकड़े अब गिरने लगे हों. लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,22,315 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संंख्या 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गई है. इस दौरान 4454 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 3 लाख 3 हजार 720 पर पहुंच गई है. अब देश में कोरोना के 27 लाख 20 हजार 716 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि अब तक देशभर में 2 करोड़ 37 लाख 28 हजार 11 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. यहां तक कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्‍ट्र में भी संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब तेजी से कम हो रही है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 26,672 नए मामले सामने आए. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लाख 02 हजार 544 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इस दौरान 19 लाख 28 हजार 127 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. देश में अभी पॉजिटिविटी रेट 11.53 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटों में 9 लाख 42 हजार 722 लोगों को कोरोना की वैक्सीन देने के बाद देश में अब तक कुल 19 करोड़ 60 लाख 51 हजार 962 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. हालांकि पिछले 7 दिन के मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में 4454 मरीजों की मौत कोरोना से हुए तो 23 मई को 3741 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी. इससे पहले 22 मई को 4194 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी. 21 मई को 4209 मरीजों की मौत, 20 मई को 3874 मरीजों की मौत, 19 मई को 4529 मौत, 18 मई को 4329 मरीजों की मौत और 17 मई को 4106 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. बता दें कि कोरोना का संकट अब भी बरकरार है.