24 घंटे में आई कोरोना संक्रमण में कमी

 25 May 2021  611

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी का संक्रमण अब कमज़ोर पड़ता जा रहा है. भारत में कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हो गई है. 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है. 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,122 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 42,320 लोग डिस्चार्ज हुए और 361 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक कोरोना टीकों की 19,85,38,999 खुराक दी जा चुकी हैं. 19 मई को भारत ने पिछले 24 घंटों में 4,529 नई मौतों के साथ सबसे अधिक एकल-दिवसीय कोरोना मृत्यु दर्ज की गई. बिहार सरकार ने सोमवार को कोविड लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. राज्य ने 5 मई को 11 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी और बाद में सरकार ने इसे 25 मई तक बढ़ा दिया था. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. आज सहयोगी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ फिर से स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अच्छा असर हुआ है और राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने लगी है, इसलिए बिहार में 25 मई से एक सप्ताह के लिए, यानी 1 जून 2021 तक लॉक डाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है. बिहार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में रविवार को 107 लोगों की मौत हुई और 4,002 नए मामले सामने आए. बिहार में अब तक 6.89 लाख कोरोना वायरस के मामले और 40,691 सक्रिय मामले हैं. बिहार के अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी सोमवार को 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया. बता दें कि कोरोना संकट अभी भी टला नहीं है.