कोरोना संक्रमण में मामूली उछाल

 03 Jun 2021  904

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का संकट देश में कुछ कम हो गया है। भारत में बीते दो हफ्तों से कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है। लेकिन 2 और 3 जून को कोरोना वायरस के मामलों में मामूली उछाल देखा गया है। यानी देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के मामलों में मामूली उछाल दर्ज किया गया है। कोविड19 इंडिया.ऑर्ग की वेबसाइट के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,33,953 नये मामले आए हैं। जिसके बाद पूरे देश में अब तक 2,84,40,988 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अभी भी देश में 17,08,716 मरीज एक्टिव हैं। अगर रिकवरी रेट की बात करें तो बीते 24 घंटे में 2,11,750 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 2,63,82,897 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि मौत का आकंड़ा हर दिन चिंता पैदा कर रहा है। जबकि आज बीते 24 घंटे में तीन हजार से कम मरीजों की मौत हुई है। खबर के मुताबिक देश में एक दिन 2897 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में 3,98,013 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अगर दिल्ली में कोरोना मामलों की बात करें तो यहां अब स्थिति बेहतर है। बीते 24 घंटे में 576 मामले ही सामने आए हैं और 103 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि इसमें से 1287 मरीज ठीक होकर घर चले गए। महाराष्ट्र में 24 घंटे में आज कोरोना के 15,169 नये मामले आए हैं और 553 मरीज की मौत दर्ज की गई है। राज्य में अब तक के कुल केस 57,76,184 है और कुल मौत 96.751 हुई हैं। जबकि दूसरी तरफ विशेषज्ञों ने जानकारी दी है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे ज्यादा असर दिखेगा। जिसके बाद सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है। सरकार ने कहा कि बच्चों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए दो से ढाई गुना तैयारी की गई है। बच्चों में ज्यादातर बिना लक्षण मामले हैं, गंभीर केस बहुत कम हैं। इसके आलावा ब्लैक फंगस का खतरा भी बरकरार है।