लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए खुशखबरी! यात्री मुफ्त में देख सकेंगे फिल्में, टीवी शोज

 12 Feb 2022  527
संवाददाता/ in24 न्यूज़

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (mumbai life line local train) के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. मध्य रेलवे (central railway) ने लोकल ट्रेनों में Content on Demand सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा का उपयोग करके यात्री सफर के दौरान फिल्म, टीवी शोज का लुत्फ उठाने के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे। इससे भी अच्छी बात यह है कि, इस सुविधा के लिए यात्रियों को अपना इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ेगा. रेलवे द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा से लोकल ट्रेन के लाखों यात्रियों का सफर अब और भी मनोरंजक होगा. इस सेवा की सबसे खास बात यह होगी कि इन सब सुविधाओं के लिए यात्रियों को कोई चार्ज नहीं देना होगा और मुफ्त में इसका लाभ उठा सकेंगे.

इस इस सेवा की शुरुआत करते हुए मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि नॉन फेयर रेवेन्यू के तहत इसकी शुरुआत की गई है. इसके शुरू होने से यात्री फोन के जरिए फिल्मों, टीवी शोज सहित तमाम अन्य चीजों का आनंद मुफ्त में ले सकेंगे. इतना ही नहीं, इससे रेलवे को भी नॉन फेयर रेवेन्यू जेनरेट करने में मदद मिलेगी.

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर शुगर बॉक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद शुगर बॉक्स ऐप को वाई फाई से कनेक्ट करने का विकल्प दिखाई देगा और उसे वाई फाई से कनेक्ट करते ही उपयोगकर्ता को मूवीज, टीवी के शोज, शॉपिंग का आनंद मुफ्त में उठा सकेंगे.
 
रेलवे के आला अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में कुल 165 लोकल ट्रेनों में यह सेवा शुरू की गई है. 10 ट्रेनों को इस सेवा से लैस कर दिया गया है, बाकी को करने की प्रक्रिया जारी है. इस सेवा के जरिए रेलवे 5 सालों में 8 करोड़ रुपए का नॉन-फेयर रेवेन्यू जेनरेट करेगी.