इस इस सेवा की शुरुआत करते हुए मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि नॉन फेयर रेवेन्यू के तहत इसकी शुरुआत की गई है. इसके शुरू होने से यात्री फोन के जरिए फिल्मों, टीवी शोज सहित तमाम अन्य चीजों का आनंद मुफ्त में ले सकेंगे. इतना ही नहीं, इससे रेलवे को भी नॉन फेयर रेवेन्यू जेनरेट करने में मदद मिलेगी.
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर शुगर बॉक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद शुगर बॉक्स ऐप को वाई फाई से कनेक्ट करने का विकल्प दिखाई देगा और उसे वाई फाई से कनेक्ट करते ही उपयोगकर्ता को मूवीज, टीवी के शोज, शॉपिंग का आनंद मुफ्त में उठा सकेंगे.
रेलवे के आला अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में कुल 165 लोकल ट्रेनों में यह सेवा शुरू की गई है. 10 ट्रेनों को इस सेवा से लैस कर दिया गया है, बाकी को करने की प्रक्रिया जारी है. इस सेवा के जरिए रेलवे 5 सालों में 8 करोड़ रुपए का नॉन-फेयर रेवेन्यू जेनरेट करेगी.